प्रतिक्रिया | Wednesday, January 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/09/24 | 10:53 pm

printer

पीएम मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का स्वागत किया, कई मुद्दों पर की सार्थक बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत की।

पीएम मोदी ने भारत-संयुक्त अरब अमीरात मैत्री को बढ़ाने के लिए शेख खालिद के जुनून की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करते हुए खुशी हुई। हमने कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत की। भारत-संयुक्त अरब अमीरात मैत्री को मजबूत करने के लिए उनका जुनून साफ ​​दिखाई देता है।”

क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भारत यात्रा के दौरान निम्नलिखित समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए-

– न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड( एनएनपीसीआईएल) और एमिरेट्स न्यूक्लियर एनर्जी कार्पोरेशन ( ईएनईसी) के बीच परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन
– दार्घावधि एलएनजी आपूर्ति को लेकर अबू धाबी आयल कंपनी(एडीएनओसी) और इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के बीच समझौता
– एडीएनओसी और भारतीय सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) के बीच समझौता
– अबू धाबी ऑनशोर ब्लॉक 1 के लिए ऊर्जा भारत और एडीएनओसी के बीच उत्पादन रियायत समझौता
– भारत में फूड पार्क के विकास के लिए गुजरात सरकार और अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी (एडीक्यू) के बीच समझौता ज्ञापन

अल नाहयान मंगलवार को मुंबई जाएंगे, जहां वे भारत-यूएई बिज़नेस फोरम में हिस्सा लेंगे। ये फोरम दोनों देशों के बिज़नेस लीडर्स और अधिकारियों को भविष्य में कई क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए विचार विमर्श करने का मंच प्रदान करती है। इस मौके पर भारत-यूएई वर्चुअल ड्रेड कॉरिडोर( वीटीसी) और वीटीसी को आगे बढ़ाने के लिए मैत्री इंटरफेस पर शुरू हुए काम का साफ्ट लॉन्च भी किया जाएगा।

आगंतुकों: 14863261
आखरी अपडेट: 15th Jan 2025