प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए पीएम मोदी ने बाइडेन, गुटेरेस और वोंग से की मुलाकात

तीन देशों के दौरे पर गए पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 19वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे। ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की।

अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की जानकारी पीएम मोदी ने एक्स पर देते हुए लिखा, “रियो डी जेनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात। उनसे मिलना हमेशा खुशी की बात होती है।”

एक अन्य पोस्ट में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस रियो G20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात।”

एक अन्य पोस्ट में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ अद्भुत बातचीत।”

बता दें कि पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को आयोजित होने वाले G20 सम्मेलन 2024 के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मध्य पूर्व और यूरोप में चल रहे जलवायु संकट और संघर्ष के बीच आयोजित इस शिखर सम्मेलन का फोकस भूख, गरीबी और असमानता के खिलाफ लड़ाई, सतत विकास और वैश्विक शासन सुधारों पर है।

सभी जी-20 सदस्य देश – अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका और यूरोपीय संघ – दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

आगंतुकों: 13496830
आखरी अपडेट: 23rd Dec 2024