प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार खुशहाली, उत्साह और एकता का प्रतीक है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपना संदेश साझा करते हुए कहा “मैं सभी देशवासियों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह खुशी और उमंग से भरा त्योहार सभी के जीवन में नया जोश भरे और देशवासियों के बीच एकता के रंग को और गहरा करे”।
इसी बीच, पीएम मोदी आज गुरुवार को मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे के बाद भारत लौट आए। उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम और वहां की जनता व सरकार को गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। अपने दौरे के दौरान, पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में हिस्सा लिया और गंगा तालाब में पूजा की। इस दौरान, हजारों लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया पवित्र जल भी गंगा तालाब में अर्पित किया।
इस यात्रा का सबसे खास पल तब आया जब मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। यह दूसरी बार था जब पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के मुख्य अतिथि बने, इससे पहले उन्हें 2015 में यह सम्मान मिला था।
पीएम मोदी को “ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन” नामक मॉरीशस का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए हजारों लोग भारी बारिश के बावजूद समारोह स्थल पर मौजूद रहे।