प्रतिक्रिया | Sunday, December 22, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति फिर हुई गंभीर, एक्यूआई पहुंचा 440

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इसी के साथ कोहरे ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। आज बुधवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई) 440 दर्ज किया गया। यही नहीं, कुछ स्थानों पर तो एक्यूआई 450 के पार पहुंच गया है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस होने लगी है। गले में भी खराश की शिकायत हो रही ही। 

अगले तीन दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट 

उधर, मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले तीन दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 दर्ज किया गया। मंगलवार को यह बढ़कर 433 पहुंच गया। 

ग्रेप-चार की पाबंदियां लागू 

प्रदूषण की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए सीएक्यूएम ने सोमवार को ग्रेप-तीन की बंदिशें लागू कर दी थीं। उसके बाद देर रात ग्रेप चार की भी पाबंदियां लागू की गईं। इसके तहत दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों पर निगरानी बढ़ा दी गई।  

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगे स्कूल 

इसके अलावा ग्रेप 4 के तहत दिल्ली एनसीआर में 9वीं तक और 11वीं क्लास भी अब हाईब्रिड मोड में चलेगी। यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में स्कूल चलेंगे। सिर्फ दसवीं और 12वीं क्लास का फैसला स्कूल ले सकता है। ग्रेप 3 में पहले से ही पांचवीं क्लास तक हाइब्रिड मोड लागू किया गया था।

इन इलाकों में एक्यूआई का स्तर चिंताजनक 

दिल्ली के प्रमुख इलाकों में एक्यूआई का स्तर चिंताजनक रहा। आनंद विहार में यह 481, अशोक विहार में 461, लोधी रोड पर 417, नई दिल्ली में 453, बुराड़ी क्रॉसिंग में 483 रहा । अलीपुर में 443, जहांगीरपुरी में 469 और मुंडका में 473 एक्यूआई दर्ज किया गया।

एनसीआर के पड़ोसी क्षेत्रों में भी खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ा, हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई का स्तर 263, गुरुग्राम में 392 और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 390, ग्रेटर नोएडा में 330 और नोएडा में 364 रहा। उल्लेखनीय है कि 0-50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर होता है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 13409710
आखरी अपडेट: 22nd Dec 2024