ग्लोबल मार्केट से आज गुरुवार को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर खरीदारी का रुख नजर आ रहा है।
नैस्डेक 266.24 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की वृिद्धि
अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,040.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 266.24 अंक यानी 1.35 प्रतिशत उछल कर 20,031.13 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,237.20 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान पर
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज, हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज और इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से आज कारोबार नहीं हो रहा है। आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में सिर्फ शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में कमजोरी नजर आ रही है। फिलहाल ये सूचकांक 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3,393.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निक्केई इंडेक्स में 0.24 प्रतिशत की उछाल
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23,824.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.24 प्रतिशत उछल कर 39,130.43 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,220.13 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स से 0.41 प्रतिशत उछलकर 1,400.41 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,442.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।