प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

12/06/24 | 11:05 am

printer

मध्यप्रदेश में प्री-मानसून, कई जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में अब धीरे-धीरे मानसून ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से प्री-मानसून की गतिविधियां जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी, बारिश का दौर है। बीते मंगलवार को धार में तेज बारिश हुई, जबकि 10 से ज्यादा जिलों में आंधी चली। मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी आंधी-बारिश की संभावना जताई है। वहीं, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सिंगरौली में गर्म हवा (हीटवेव) चलने का अनुमान है।

इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने को मिला। दोपहर में धार में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। वहीं, रतलाम, झाबुआ, आगर, बैतूल, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, बालाघाट, उज्जैन, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, खरगोन, खंडवा, इंदौर, मंडला, डिंडोरी में भी मौसम बदला रहा। इससे पहले कई शहरों में गर्मी का असर भी रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को श्योपुरकलां, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी और अनूपपुर में आंधी, गरज-चमक की स्थिति रहने की संभावना जताई है।

मध्यप्रदेश के इन इलाकों में कुछ ऐसा रहा तापमान

मंगलवार को प्रदेश का रीवा जिला सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 44.6 डिग्री रहा। जबकि टॉप-10 तापमान वाले शहर में सिंगरौली, सीधी, सतना, ग्वालियर, शहडोल, खजुराहो, शिवपुरी, जबलपुर और उमरिया रहे। सिंगरौली में 44.3 डिग्री, सीधी में 44 डिग्री, सतना में 43.3 डिग्री, ग्वालियर में 42.8 डिग्री, शहडोल में 42.4 डिग्री, खजुराहो में 41.4 डिग्री, शिवपुरी में 41 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री और उमरिया में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बड़े शहरों में भोपाल में 39.3 डिग्री, इंदौर में 36.6 डिग्री, ग्वालियर में 42.8 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री और उज्जैन में पारा 37.8 डिग्री दर्ज किया गया।

आगंतुकों: 23958590
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025