राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना को शुभकामनाएं दी है।
सेना की अटूट प्रतिबद्धता हम भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत
राष्ट्रपति मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सेना दिवस पर मैं भारतीय सेना के जवानों, दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं। राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है। मातृभूमि की सेवा में आपके द्वारा दिए गए अनगिनत बलिदानों को राष्ट्र कृतज्ञतापूर्वक याद करता है। संकटों और आपदाओं के दौरान आपका मानवीय कार्य आपकी करुणा का प्रमाण है। आपकी असाधारण वीरता और साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।”
हम भारतीय सेना के अटूट साहस को करते हैं सलाम
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “आज सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है। हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।”
प्रत्येक भारतीय भारतीय सेना का आभारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “सेना दिवस पर हमारे वीर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय सेना अपने साहस, वीरता, बलिदान के लिए जानी जाती है। राष्ट्र की रक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है। राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रत्येक भारतीय भारतीय सेना का आभारी है।”
भारतीय सेना अदम्य शौर्य और पराक्रम के प्रतीक
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “भारतीय सेना के बहादुर जवानों और उनके परिवारजनों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। सेना के जवानों ने अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम से भारतीय थल सेना को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में स्थान दिलाया है। चाहे दुर्गम रेगिस्तान हों या बर्फीले पहाड़, हमारे जवानों ने अपने समर्पण व त्याग से विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा व सम्मान को सर्वोच्च रखा है। मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को ‘थल सेना दिवस’ पर नमन करता हूं।”
भारतीय सेना का राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणादायी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “थल सेना दिवस पर भारत के सुरक्षा प्रहरी जवानों और सैन्य अधिकारियों का अभिवादन। देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के साथ ही भारतीय थल सेना दुनिया भर में शांति स्थापना तथा देश में आपदा के समय नागरिकों की रक्षा, सहायता, राहत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारतीय सेना का राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण का भाव हमें सदैव प्रेरित करता है।”
हर साल 15 जनवरी को भारत अपने सैनिकों की वीरता, समर्पण और बलिदान का सम्मान करने के लिए सेना दिवस मनाता है। यह महत्वपूर्ण दिन 1949 के उस महत्वपूर्ण अवसर की याद दिलाता है, जब जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करिअप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर से सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था। (इनपुट-आईएएनएस)