राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल शुक्रवार को नई दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह को संबोधित करेंगी। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सीवीसी हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती वाले सप्ताह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाया गया, जिसका विषय “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”; “राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति” था।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ-साथ आयोग 3 महीने का निवारक सतर्कता अभियान भी आयोजित करता है, जिसे केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों द्वारा 16 अगस्त को शुरू किया गया जोकि 15 नवंबर तक जारी रहेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षमता निर्माण, प्रणालीगत सुधार की पहचान और कार्यान्वयन, परिपत्रों, दिशानिर्देशों, मैनुअल का अद्यतन, 30 जून से पहले प्राप्त शिकायतों का निपटान करना शामिल है।
समारोह के दौरान तीन पुस्तिकाओं का किया जाएगा विमोचन
समारोह के दौरान केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा तैयार की गई तीन पुस्तिकाओं का विमोचन किया जाएगा। साथ ही, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2024 पर डाक विभाग द्वारा जारी एक विशेष कवर भी जारी किया जाएगा। ये पुस्तिकाएं निवारक सतर्कता पर पुस्तिका, पारदर्शिता और साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए डिजिटल और तकनीकी पहलों का लाभ उठाने और सार्वजनिक खरीद पर पुस्तिका: चुनौतियां और आगे का रास्ता पर आधारित है।
इस समारोह में पूर्व केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त और सतर्कता आयुक्त, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, प्रबंध निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी और विभिन्न संगठनों के सतर्कता पदाधिकारी भाग लेंगे।