प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

धनतेरस के दिन घरेलू शेयर बाजार में दबाव बना नजर आ रहा है। आज (मंगलवार) को बाजार में सपाट स्तर पर मिले-जुले कारोबार की शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुले थे। कारोबार की शुरुआत होने के बाद इन दोनों सूचकांकों में खरीदारी के सपोर्ट से कुछ देर के लिए मजबूती भी आई लेकिन थोड़ी देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया।

सेंसेक्स 0.40 और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की गिरावट से कर रहे  कारोबार 

पहले 1 घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और लार्सन ऐंड टूब्रो के शेयर 2.03 प्रतिशत से लेकर 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सिप्ला, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.24 प्रतिशत से लेकर 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

स्टॉक मार्केट में 2,256 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही 

अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,256 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,251 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,005 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई सेंसेक्स में लिवाली का रहा दौर 

बीएसई का सेंसेक्स आज 32.16 अंक की बढ़त के साथ 80,037.20 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 80,104.59 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 323.79 अंक की गिरावट के साथ 79,681.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बाजार खुलने के बाद सूचकांक में उछाल

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 10.30 अंक की कमजोरी के साथ 24,328.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 24,378.65 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 113.20 अंक की कमजोरी के साथ 24,225.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 602.75 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,005.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 158.35 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,339.15 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

आगंतुकों: 15428422
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025