प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना की।
पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, “हिमाचल दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि अपने प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस राज्य के लोगों का जीवन सदैव समृद्ध और खुशहाल रहे।”
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा, “अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और लोक-संस्कृति की जीवित विरासत देवभूमि हिमाचल प्रदेश के निवासियों को ‘हिमाचल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
अमित शाह ने आगे कहा कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण इस प्रदेश के निवासी अपनी मेहनत और सहृदयता के लिए जाने जाते हैं। प्रदेशवासियों की उन्नति और समृद्धि की कामना करता हूँ।
हिमाचल प्रदेश आज अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा है। 15 अप्रैल 1948 को 30 छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर राज्य का गठन किया गया था, तब से हर साल 15 अप्रैल को ‘हिमाचल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष राज्य स्तरीय मुख्य समारोह चम्बा जिले के दूरस्थ एवं जनजातीय पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।
पहली बार राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह पांगी घाटी में आयोजित हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह है। इस अवसर पर राज्य की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।