प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को मार्चुला के पास एक बस के खाई में गिर जाने से लगभग 36 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के समय बस में 45 से ज़्यादा लोग सवार थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अल्मोड़ा में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी ने अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, “मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है तथा घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की, उन्होंने एक्स पर कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूँ।

सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। आपको बता दें बस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ले रहें हैं और आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली से पंतनगर के लिए रवाना हो रहें हैं।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज मरचूला के पास एक बस के खाई में गिर जाने से  लगभग 36 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद ने एएनआई को बताया कि दुर्घटना के समय बस में 45 से ज़्यादा लोग सवार थे। बस गोलीखाल इलाके से रामनगर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए। घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीमें तेजी से काम कर रही हैं।

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना के संबंध में आपदा प्रबंधन सचिव, कुमाऊं मंडल के आयुक्त और अल्मोड़ा के डीएम से फोन पर बात की। उन्होंने उन्हें बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने कहा, “घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तत्परता से काम कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए, मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए संबंधित उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) को तत्काल निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा सीएम धामी ने घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिए हैं।

 

 

आगंतुकों: 15382879
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025