प्रतिक्रिया | Sunday, December 08, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

03/11/24 | 11:40 am | Bhai Dooj | PM Modi

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने भाई दूज के अवसर पर दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को भाई दूज के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं सभी देशवासियों को भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मुझे आशा है कि यह पावन अवसर भाई-बहनों के बीच स्नेह को और बढ़ाएगा।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस त्योहार पर सभी के जीवन में अपार खुशियां आने की कामना की। शाह ने एक्स पर लिखा, “भाई दूज के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। कामना करता हूं कि यह प्रेम, समर्पण और भक्ति का त्योहार सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए।”

गौरतलब है कि भाई दूज भाई-बहन के प्यार और बंधन का प्रतीक है। इस खास दिन पर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करते हुए उनके माथे पर ‘टीका’ लगाती हैं। इस मौके पर भाई-बहन एक-दूसरे को उपहार और मिठाई देकर अपने रिश्ते को और मजबूत करते हैं।

भारत के विभिन्न हिस्सों में भाई दूज को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। उत्तर भारत में इसे भाई दूज, भाऊ बीज और भाई बीज के नाम से मनाया जाता है, जबकि महाराष्ट्र में इसे भाई टीका के रूप में मनाया जाता है। बंगाल में इस दिन को भाई फोंटा के नाम से जाना जाता है। दक्षिण भारत में, खासकर कर्नाटक और तेलंगाना में, इसे यम द्वितीया के रूप में मनाया जाता है।

इस त्योहार के पीछे की पौराणिक कथा यह है कि देवी यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर पर भोजन कराया था, और यह दिन कार्तिक द्वितीया का था। तभी से इस दिन को यम द्वितीया के रूप में मान्यता मिली और मनाया जाने लगा। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और व्रत व पूजा जैसे अन्य अनुष्ठान करती हैं ताकि उनके भाई का जीवन लंबा और समृद्ध रहे। इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12691529
आखरी अपडेट: 8th Dec 2024