प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (शुक्रवार) संसद पर हुए आतंकी हमले की 23वीं बरसी पर अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और और अन्य नेता शामिल हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उनका बलिदान हमारे देश को सदैव प्रेरित करता रहेगा। हम उनके साहस और समर्पण के लिए सदैव आभारी रहेंगे।”

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि आज ही के दिन वर्ष 2001 में संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले को हमारे सुरक्षा बलों के जवानों ने अपने शौर्य और पराक्रम से नाकाम किया। संसद परिसर में, लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर शहीदों के साहस को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनके बलिदान का ऋणी रहेगा।

13 दिसंबर 2001 को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जगदीश, मातबर, कमलेश कुमारी, नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम तथा सीपीडब्ल्यूडी के माली देशराज ने आतंकवादी हमले के दौरान संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।

आगंतुकों: 22112993
आखरी अपडेट: 3rd Apr 2025