प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कला के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरने के लिए एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रचनात्मक सफलता के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरना ! यह देखकर खुशी हुई कि इतने सारे युवा एक साथ आए और तनाव मुक्त परीक्षा का एक मजबूत संदेश देने हेतु कला की शक्ति का उपयोग किया।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी ने कला के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरने के लिए एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल की सराहना की है। उन्होंने एग्जाम वॉरियर्स की एक्स पोस्ट को साझा किया और उपरोक्त कला महोत्सव के बारे में एग्जाम वॉरियर्स के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा; “रचनात्मक सफलता के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरना ! यह देखकर खुशी हुई कि इतने सारे युवा एक साथ आए और तनाव मुक्त परीक्षा का एक मजबूत संदेश देने हेतु कला की शक्ति का उपयोग किया।”
आपको बता दें कि एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल का आयोजन 4 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के शांतिपथ पर किया गया था। कुल 30 विद्यालयों के कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के लगभग 4,000 विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने हेतु इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इससे पहले 4 जनवरी को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक से प्रेरित नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एग्जाम वॉरियर आर्ट फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने एनडीएमसी की ‘एग्जाम वॉरियर’ पहल में छात्रों से बातचीत करके उन्हें परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए लगातार अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी।
वहीं, इसी दिन पीएम मोदी ने रिकॉर्ड किए गए अपने संदेश में छात्रों के साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा था कि जब भी हम कुछ बनने का सपना देखते हैं तो कभी-कभी निराशा हाथ लगती है। लेकिन अगर हम कुछ करने का सपना देखते हैं, तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित होते हैं। इसलिए, कुछ बनने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय हमें कुछ करने के सपने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि जब आप ऐसा करेंगे तो आपको कभी भी परीक्षाओं का दबाव महसूस नहीं होगा।
पुस्तक के संदेशों से प्रेरित होकर लगभग 4,000 छात्रों ने कला के माध्यम से अपने विचार साझा किए। दिव्यांग छात्रों ने भी अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन मेंइस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया था ।
उल्लेखनीय है, अपनी पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को प्रेरित करने और परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने में मदद करने के लिए नैतिक बूस्टर के महत्व पर प्रकाश डाला है ।