प्रतिक्रिया | Friday, April 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

08/01/25 | 11:02 pm | PBD | PM Modi

printer

प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर पहुंचे, प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवासीय दौरे पर आज बुधवार की शाम ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। इस दौरान वे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने उनका स्वागत किया।

सीएम माझी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भुवनेश्वर में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है।” हवाई अड्डे से राजभवन तक सड़कों पर लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए खड़े नजर आए। पीएम मोदी आज रात को भुवनेश्वर के राजभवन में रुकेंगे।

गौरतलब है कि ओडिशा पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह कार्यक्रम 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में सात हजार से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को सुबह 10 बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन भाषण देंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी।

ध्यातव्य है कि प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी, 1915 को महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की याद में मनाया जाता है। 2003 से शुरू हुए इस आयोजन का उद्देश्य देश के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देना और उनके साथ भारत का रिश्ता मजबूत करना है। 2015 से यह कार्यक्रम हर दो साल में आयोजित किया जाता है।

आगंतुकों: 22275722
आखरी अपडेट: 4th Apr 2025