प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वह नागपुर जाएंगे और रविवार सुबह करीब 9 बजे स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और उसके बाद दीक्षाभूमि जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे वह नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे वह नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बिलासपुर जाएंगे और वहां वह 33,700 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाएं की आधारशिला रखेंगे। यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र में पीएम मोदी का कार्यक्रम
30 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिपदा कार्यक्रम के अवसर पर पीएम मोदी स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह दीक्षाभूमि भी जाएंगे और डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जहां उन्होंने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।
प्रधानमंत्री मोदी, माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर, माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र के नए विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे। साल 2014 में स्थापित, यह नागपुर में स्थित एक प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा सुविधा है। इस संस्थान की स्थापना गुरुजी श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में की गई थी। इसमें 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना है।
अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान पीएम मोदी नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड भी जाएंगे। वह यूएवी के लिए नवनिर्मित 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे।
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे के विकास और सतत आजीविका को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपए से अधिक लागत की बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी देशभर में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके चलते सस्ती और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराने तथा छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कदम उठाए जाएंगे। वह बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-III (1×800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपए से अधिक होगी।
वहीं, भारत के शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों, वायु प्रदूषण को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने के अनुरूप, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा, क्षेत्र में सम्पर्क सुधारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 108 किलोमीटर लम्बी 7 रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा 2,690 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 111 किलोमीटर लम्बी तीन रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम मोदी इस क्षेत्र में रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए, राष्ट्रीय राजमार्ग-930 के उन्नत झलमला से शेरपार खंड (37 किमी) और राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड (75 किमी) को पक्की सड़क सहित 2 लेन में राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इसके अतिरिक्त पीएम मोदी सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए, दो प्रमुख शैक्षिक पहलों, राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) को समर्पित करेंगे। आपको बता दें, पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।
ये स्कूल स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे। वहीं, रायपुर में वीएसके विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा।