प्रतिक्रिया | Thursday, December 26, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

11/12/24 | 5:57 pm

printer

महाकुम्भ से जुड़ी 167 परियोजनाओं का 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज के 13 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेजी से हो रही है। महाकुम्भ से जुड़ी 167 परियोजनाओं का प्रधानमंत्री जनसभा स्थल से लोकार्पण करेंगे। जिन योजनाओं का लोकार्पण होना है उनकी लगभग 5 हजार 3 सौ 97 करोड़ की लागत है। यह जानकारी बुधवार को अपर मेलाधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने दी।

संतो के संग करेंगे मां गंगा की पूजा अर्चना

उन्होंने बताया कि प्रयागराज जनपद में महाकुम्भ से जुड़ी स्थाई परियोजनाओं लोकार्पण करने से पूर्व प्रधानमंत्री संगम नोट पर तैयार हो रही जेटी पर संतो के संग मां गंगा की पूजा अर्चना करके महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मां गंगा का आशिर्वाद लेंगे। इसके बाद सभी अखाड़ों के संतों से मुलाकात करके वार्ता करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री संगम नोज बने पंडाल पहुंचेगे जहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

लगभग 5397 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि जिन स्थाई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें प्रमुख बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, नागवासुकी कॉरिडोर, नया यमुना रेलवे पुल, जीटी जवाहर ओवर ब्रिज समेत अन्य लगभग 5397 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

महाकुम्भ का शुभारम्भ करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज का कहना है कि महाकुम्भ से पूर्व मां गंगा का पूजन करना एवं औपचारिक शुभारम्भ करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो सनातन धर्म को बढ़ा रहें हैं। हम सभी संत प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देंगे कि वह आगे भी प्रधानमंत्री बने रहें। उन्होंने बताया कि वह संत परम्परा को बखूबी जानते है और सनातन धर्म का उन्हें अच्छा ज्ञान है। उन्होंने गहन अध्ययन किया है। जिससे सनातन धर्म के सम्मान को लगातार विश्व में आगे ले जा रहें हैं। (H.S)

आगंतुकों: 13642799
आखरी अपडेट: 27th Dec 2024