भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वो दोनों प्रदेशों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, पीएम मोदी सबसे पहले छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वो दोपहर 1ः30 बजे छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका महाराष्ट्र जाने का कार्यक्रम है। बस्तर लोकसभा में पहले चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को मतदान होना है। बस्तर नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
पीएम मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री देशव्यापी दौरा कर रहा हैं।
बता दें कि भाजपा पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जमकर रैलियां कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने 3 राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे।