प्रतिक्रिया | Monday, September 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने की जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से दूसरे चरण के चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में आज बुधवार को हिस्सा ले रहे युवा मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। 

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा…

इस संबंध में उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ” जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वो अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन।”

https://x.com/narendramodi/status/1838755720017383768

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए सुबह शुरू हुई वोटिंग

उल्लेखनीय है कि केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह मतदान शुरू गया। दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर मतदाता का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद होगा। 

कश्मीर घाटी की 15 और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर हो रहा मतदान

इस चरण में कश्मीर घाटी की 15 और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान प्रारंभ हो चुका है। 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना की किस्मत दांव पर है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 43448675
आखरी अपडेट: 16th Sep 2025