प्रतिक्रिया | Saturday, February 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, आज डोनाल्ड ट्रंप के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता 

फ्रांस की अपनी सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में आज गुरुवार तड़के वाशिंगटन डीसी पहुंचे। पीएम मोदी इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

वहीं भारतीय समुदाय के लोग कड़ाके की सर्दी का सामना करते हुए ब्लेयर हाउस के बाहर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए जमा हुए। बताना चाहेंगे पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में से एक हैं। 

दोनों देशों के बीच साझेदारी को और अधिक बढ़ाने का मिलेगा अवसर

याद हो, अपनी यात्रा के लिए रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा उनके पहले कार्यकाल में सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाने और दोनों देशों के बीच साझेदारी को और बढ़ाने और गहरा करने के लिए एक एजेंडा विकसित करने का अवसर होगा।  

आगंतुकों: 18415489
आखरी अपडेट: 22nd Feb 2025