प्रतिक्रिया | Sunday, October 06, 2024

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया जाएगा। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बधाई दी। 

पीएम मोदी ने बधाई संदेश में लिखा… 

सोशल मीडिया पर अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, ”मुझे खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। वह एक कल्चरल आइकन हैं, जिन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।”

https://x.com/narendramodi/status/1840626371409711567

भारतीय सिनेमा में प्रतिष्ठित योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

गौरतलब हो, सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते घोषणा की है कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के चयन जूरी ने उन्हें यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। उन्हें 8 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा। 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9094206
आखरी अपडेट: 5th Oct 2024