प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में दो युद्धपोतों और एक पनडुब्बी का जलावतरण किया। यह पहली बार है कि एक विध्वंसक, एक फ्रिगेट और एक पनडुब्बी तीनों को एक साथ कमीशन किया जा रहा है। पीएम मोदी ने इसी क्रम में आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, ”भारत विस्तारवाद नहीं बल्कि विकासवाद की भावना से काम करता है।”
रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने की हमारी कोशिशें होंगी मजबूत
उन्होंने कहा, तीन अग्रणी नौसैनिक जहाजों के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने की हमारी कोशिशें मजबूत होंगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी खोज को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि तीन अग्रणी नौसैनिक जहाजों का शामिल होना एक मजबूत और आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र के निर्माण के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दो उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बहुत बड़ा दिन
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विस्तारवाद नहीं बल्कि विकासवाद की भावना से काम करता है। आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था। आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं।
ये फ्रंटलाइन प्लेटफॉर्म मेड-इन-इंडिया उत्पाद
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि एक विध्वंसक, एक फ्रिगेट और एक पनडुब्बी तीनों को एक साथ कमीशन किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये फ्रंटलाइन प्लेटफॉर्म मेड-इन-इंडिया उत्पाद हैं। ये तीनों भारत की सुरक्षा और प्रगति को नया सामर्थ्य देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए भारतीय नौसेना, इंजीनियरों, श्रमिकों और पूरे देश को बधाई दी।
आज भारत पूरे विश्व में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत पूरे विश्व और खासकर ग्लोबल साउथ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा खुला, सुरक्षित, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत का सैन्य सामर्थ्य भी अधिक सक्षम और आधुनिक हो, ये देश की प्राथमिकताओं में से एक है। जल, थल, नभ, डीपसी और असीम अंतरिक्ष हर जगह भारत अपने हितों को सुरक्षित कर रहा है। इसके लिए निरंतर रिफॉर्म किए जा रहे हैं।
इन जहाजों का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने किया
उल्लेखनीय है कि इन जहाजों का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने आत्मनिर्भर भारत के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में किया है। साथ मिलकर वे एक विश्वसनीय, एकजुट, भविष्य के लिए तैयार और युद्ध के लिए तैयार बल का प्रतीक हैं।
आईएनएस सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसकों में से एक
पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर प्रोजेक्ट का चौथा और अंतिम जहाज आईएनएस सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसकों में से एक है। इसमें 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है और यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है।
आईएनएस सूरत ने बेहतर डिजाइन और उन्नत हथियार प्रणालियों के साथ पिछली कक्षाओं की तुलना में क्षमताओं को बढ़ाया है। यह विभिन्न हेलीकॉप्टर संचालन का समर्थन करता है।
आईएनएस नीलगिरि भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइंड
पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट का पहला जहाज आईएनएस नीलगिरि भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है और इसमें उन्नत उत्तरजीविता, समुद्री यात्रा और चुपके के लिए उन्नत विशेषताएं शामिल हैं, जो स्वदेशी फ्रिगेट की अगली पीढ़ी को दर्शाता है। आईएनएस नीलगिरि में उन्नत स्टील्थ तकनीकें और कम रडार सिग्नेचर हैं। इसे आधुनिक विमानन सुविधाओं के साथ बहु-भूमिका संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर भारत की बढ़ती विशेषज्ञता का करती है प्रतिनिधित्व
पी75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर, पनडुब्बी निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व करती है और इसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है। आईएनएस वाघशीर एक स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी है, जो एंटी-सरफेस और एंटी-सबमरीन युद्ध सहित मिशनों में अपनी चुपके और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती है, जो उन्नत सोनार और मिसाइल प्रणालियों से लैस है।