प्रतिक्रिया | Sunday, November 17, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से बुद्ध के विचारों में विश्वास रखने वालों में खुशी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के सरकार के फैसले पर गुरुवार को प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे भगवान बुद्ध के विचारों में विश्वास रखने वालों में खुशी की भावना जागृत हुई है। 

‘पाली एक शास्त्रीय भाषा’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने वालों का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने ‘पाली एक शास्त्रीय भाषा’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के विद्वानों और भिक्षुओं को भी धन्यवाद दिया

‘इंडिया इन श्रीलंका’ हैंडल के पोस्ट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा

पीएम मोदी ने कोलंबो में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा आयोजित ‘पाली एक शास्त्रीय भाषा’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के विद्वानों और भिक्षुओं को भी धन्यवाद दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘इंडिया इन श्रीलंका’ हैंडल के पोस्ट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के भारत सरकार के फैसले ने भगवान बुद्ध के विचारों में विश्वास रखने वालों में खुशी की भावना जगाई है। कोलंबो में इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के विद्वानों और भिक्षुओं का मैं आभारी हूं।”

आईसीसीआर कोलंबो ने ‘पाली एक शास्त्रीय भाषा के रूप में’ विषय पर एक पैनल चर्चा की मेजबानी की

इससे पहले ‘इंडिया इन श्रीलंका’ ने एक्स पोस्ट में लिखा, पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के भारत के हालिया फैसले का स्वागत करते हुए आईसीसीआर कोलंबो ने ‘पाली एक शास्त्रीय भाषा के रूप में’ विषय पर एक पैनल चर्चा की मेजबानी की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका में भारत के उप उच्चायुक्त डॉ. सत्यंजल पांडे और अन्य ने भाग लिया। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11408690
आखरी अपडेट: 17th Nov 2024