प्रतिक्रिया | Monday, December 02, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर हादसे पर जताई चिंता, कहा- ‘संकट की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है भारत’

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर रविवार को हादसे का शिकार हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस पर उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए की प्रार्थना

पीएम मोदी ने रविवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि आज राष्ट्रपति रईसी की हेलीकॉप्टर के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं। मैं संकट की इस घड़ी में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

https://x.com/narendramodi/status/1792242768468758626

घने कोहरे और पहाड़ी इलाका होने के कारण ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

ज्ञात हो, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस समय हुआ जब अजरबैजान से लगती सीमा से उनका हेलीकॉप्टर लौट रहा था। घने कोहरे और पहाड़ी इलाका होने के कारण यह हादसा हुआ। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12358702
आखरी अपडेट: 2nd Dec 2024