प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ सुरक्षा, व्यापार और निवेश सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति जताई। इसके साथ ही आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
दोनों देशों की प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद हुआ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी और पोलैंड के समकक्ष डोनाल्ड टस्क ने वारसॉ में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं खूबसूरत शहर वारसॉ में गर्मजोशी से स्वागत, शानदार आतिथ्य और मैत्रीपूर्ण शब्दों के लिए प्रधानमंत्री टस्क को धन्यवाद देता हूं। आप लंबे समय से भारत के करीबी मित्र रहे हैं। आपने भारत और पोलैंड के बीच मैत्री को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2022 में यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारतीय छात्रों को बचाने के लिए आपने जो उदारता दिखाई, हम भारतीय उसे कभी नहीं भूलेंगे।”
पीएम मोदी ने कहा- ‘आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष’
उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है। आज 45 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है। इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। भारत और पोलैंड के बीच संबंध लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं।
पोलैंड की कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ से जुड़ने के लिए किया आमंत्रित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम पोलैंड की कंपनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं। भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं। हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है।
पोलैंड का सहयोग भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा
उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पोलैंड का सहयोग भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।
प्राइवेट सेक्टर को जोड़ने के लिए किया जाएगा काम
पीएम ने कहा, आज हमने संबंधों को एक नई दिशा देने के लिए कई इनिशिएटिव की पहचान की है। दो लोकतांत्रिक देशों के रूप में हमारी पार्लियामेंट की बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। आर्थिक सहयोग को व्यापक रूप प्रदान करने के लिए प्राइवेट सेक्टर को जोड़ने के लिए काम किया जाएगा।
पोलैंड की कंपनियों को भारत में बनवाए जा रहे ‘मेगा फूड पार्क’ से जुड़ने को कहा
आगे जोड़ते हुए उन्होंने यह भी कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में पोलैंड वर्ल्ड लीडर्स में से हैं। पीएम मोदी ने कहा, हम चाहते हैं कि पोलैंड की कंपनियां भारत में बनवाए जा रहे मेगा फूड पार्क से जुड़े। भारत में तेज गति से हो रहे शहरीकरण से वाटर ट्रीटमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसे क्षेत्रों में हमारे सहयोग के नए अवसर खुल रहे हैं।
यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष गहरी चिंता का विषय
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं। इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पोलैंड में इंडोलॉजी और संस्कृत की बहुत पुरानी और समृद्ध परंपरा है। भारतीय सभ्यता और भाषाओं में गहरी रुचि ने हमारे संबंधों की मजबूत नींव रखी है। कोल्हापुर के महाराजा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आज भी पोलैंड के लोग उनकी परोपकारिता और उदारता का सम्मान करते हैं। उनकी स्मृति को अमर बनाने के लिए भारत और पोलैंड के बीच जाम साहब नवानगर यूथ एक्शन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके तहत हर साल पोलैंड से 20 युवाओं को भारत की यात्रा पर ले जाया जाएगा।
पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा- संबंधों को आगे ले जाने के लिए सहमत
वहीं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत संबंधों को आगे ले जाने के लिए सहमत है और भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन युद्ध के संबंध में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
भारत के सैन्य उपकरण के आधुनिकीकरण में भाग लेने के लिए तैयार
पोलैंड के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत के सैन्य उपकरण के आधुनिकीकरण में भाग लेने के लिए तैयार हैं। हमारे पास आवश्यक तकनीकी क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से हमने अपने सोच-विचार एक दूसरे के साथ साझा किए उससे हमारी समझ काफी बढ़ी है न सिर्फ युद्ध के क्षेत्र में बल्कि और बाकी क्षेत्रों में भी। पीएम मोदी पोलैंड के साथ अपने संबंधों को आगे ले जाने व यूरोपियन यूनियन के साथ भी सहयोग करना चाहते हैं। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा पीएम मोदी बहुत अहम भूमिका निभा सकते हैं। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)