प्रतिक्रिया | Tuesday, November 12, 2024

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने लक्ष्य के साथ आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के चुनाव कार्यक्रम के संबंध में भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर ब्यौरा साझा किया है।

केरल के अलाथुर और अत्तिंगल में होगी जनसभा

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज केरल में दो जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा केरल के अलाथुर में सुबह 11 बजे और दूसरी सवा दो बजे अत्तिंगल में होगी। केरल में जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु जाएंगे।

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शाम को होगी जनसभा

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शाम साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। वो तिरुनेलवेली संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार नैनार नागेंथिरन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।(इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11122045
आखरी अपडेट: 13th Nov 2024