प्रतिक्रिया | Tuesday, April 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भू-राजनीति और भू-आर्थिकी पर केंद्रित तीन दिवसीय सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग’ के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इसमें 125 देशों के 3500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन प्रमुख हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे। सम्मेलन का समापन 19 मार्च को होगा। 

विभिन्न देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा 

विदेश मंत्रालय के अनुसार, रायसीना डायलॉग का आयोजन ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन विदेश मंत्रालय की साझेदारी से कर रहा है। इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष, सैन्य कमांडर, उद्योग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अगुआ, शिक्षाविद्, पत्रकार, रणनीतिक मामलों के जानकार एवं अग्रणी थिंक टैंक के विशेषज्ञ शामिल हैं। 

तीन दिनों के दौरान, दुनिया के निर्णयकर्ता और  नेता छह विषयगत स्तंभों पर विभिन्न प्रारूपों में बातचीत के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ेंगे: (i) राजनीति बाधित: बदलती रेत और बढ़ती ज्वार; (ii) ग्रीन ट्रिलेमा का समाधान: कौन, कहाँ, और कैसे; (iii) डिजिटल ग्रह: एजेंट, एजेंसियां और अनुपस्थिति; (iv) उग्रवादी मर्केंटीलिज्म: व्यापार, आपूर्ति श्रृंखला और विनिमय दर की लत; (v) टाइगर की कहानी: एक नई योजना के साथ विकास को फिर से लिखना; और (vi) शांति में निवेश: चालक, संस्थान और नेतृत्व।

इस वर्ष के रायसीना डायलॉग की थीम- ‘कालचक्र- पीपुल, पीस ऐंड प्लानेट’

बताना चाहेंगे कई देशों के विदेश मंत्री भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब अमेरिका रूस के साथ अस्थायी युद्धविराम कराने का प्रयास कर रहा है। सम्मेलन में क्यूबा, स्लोवेनिया, लक्जेमबर्ग, लिकटेंस्टीन, लाटविया, मोल्दोवा, जॉर्जिया, स्वीडन, स्लोवाक गणराज्य, भूटान, मालदीव, नार्वे, थाईलैंड, एंटीगुआ व बारबुडा, पेरू, घाना, हंगरी और मॉरीशस के विदेश मंत्री भी हिस्सा लेंगे। इस वर्ष के रायसीना डायलॉग की थीम है, ‘कालचक्र- पीपुल, पीस ऐंड प्लानेट।’ 

विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की। लक्सन 20 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं। जयशंकर ने मुलाकात के बाद एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री लक्सन से मिलकर खुशी हुई। प्रधानमंत्री लक्सन सोमवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

इस बीच न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा की है। लक्सन के साथ भारत पहुंचे न्यूजीलैंड के मंत्री मार्क मिशेल ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की व्यापक और बड़ी नेतृत्वकारी भूमिका की प्रशंसा की। मार्क ने न्यूजीलैंड के प्रवासी समुदाय के प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि लगभग 70,000 भारतीय पासपोर्ट धारक हैं। हिंदी न्यूजीलैंड में पांचवीं सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है।

आगंतुकों: 21819312
आखरी अपडेट: 1st Apr 2025