प्रतिक्रिया | Tuesday, April 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को राजस्थान की मौजूदा सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पिंक सिटी जयपुर के दादिया में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। समारोह में राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजन

भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को राजस्थान का दौरा करेंगे। वो राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वो जयपुर में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम 9 परियोजनाओं का उद्घाटन और 15 परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला 

पीएम मोदी 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की नौ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें केंद्र सरकार की सात और राज्य सरकार की दो परियोजनाएं शामिल हैं। वो 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें केंद्र सरकार की नौ और राज्य सरकार की छह परियोजनाएं हैं।

कुछ महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास 

प्रधानमंत्री 9,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य तथा चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी पहुंचाने की प्रणाली की आधारशिला रखेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, उनमें नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और एसेट मैनेजमेंट सिस्टम परियोजनाएं, भीलड़ी-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़ खंड का रेलवे विद्युतीकरण और दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट परियोजना का पैकेज 12 शामिल हैं।

प्रधानमंत्री पूगल में 2000 मेगावाट के एक सौर पार्क और 1000 मेगावाट के दो सौर पार्कों के विकास तथा कुछ महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। लूनी-समदड़ी-भीलड़ी, अजमेर-चंदेरिया और जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजनाओं से संबंधित कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। 

आगंतुकों: 21818461
आखरी अपडेट: 1st Apr 2025