प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर पोर्ट लुईस पहुंचे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। 

पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए जताया आभार

पीएम मोदी ने इसके लिए अपने समकक्ष डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का आभार जताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ”उनकी यात्रा एक बहुमूल्य मित्र के साथ बातचीत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक अद्भुत अवसर है।”

बताना चाहेंगे, मॉरीशस के मंत्री व शीर्ष अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे। इनमें मॉरीशस के उप-प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रीय असेंबली के स्पीकर, नेता विपक्ष सहित करीब 200 हस्तियां शामिल थी।  

तोपों की सलामी के साथ किया गया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत तोपों की सलामी देकर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी को वहां गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ध्यान रहे इससे पहले वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस का दौरा किया था। 

पीएम मोदी की मॉरीशस की यात्रा कई मायनों में बहुत खास

प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की यात्रा कई मायनों में बहुत खास है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात करेंगे। केवल इतना ही नहीं, पीएम मोदी आज मंगलवार को वहीं पर एक समारोह के दौरान भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।   

‘मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस’ समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

वहीं कल बुधवार, 12 मार्च 2025 को ‘मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस’ समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम की यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा, श्रम का निर्माण और व्यापार के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावनाएं हैं। मॉरीशस भारत का करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर में प्रमुख साझेदार है। 

आगंतुकों: 20039436
आखरी अपडेट: 12th Mar 2025