प्रतिक्रिया | Wednesday, May 07, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

05/05/25 | 2:39 pm

printer

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने कोडरमा की रेखा देवी का बदला जीवन, परिवार ने जताया पीएम मोदी का आभार

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है। झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया की रहने वाली रेखा देवी को भी इस योजना का लाभ मिला है, जिससे उनकी जिंदगी में काफी सुधार हुआ है। 

रसोई गैस मिलने की वजह से धुएं से मिला छुटकारा

झुमरी तिलैया के विद्यापुरी की रहने वाली रेखा देवी को शादी के कई साल तक कोयले और लकड़ी के धुएं के बीच खाना बनाना पड़ता था, लेकिन केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने उनके जीवन को बदलकर रख दिया। इस योजना के तहत उन्हें रसोई गैस मिला, जिसकी वजह से उन्हें न केवल धुएं से छुटकारा मिला बल्कि खाना बनाने में भी समय की बचत हुई।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जीवन में आया बदलाव

रेखा देवी बताती हैं कि अब समय पर खाना बन जाता है और धुएं से भी छुटकारा मिल गया है। लाभार्थी रेखा देवी ने बताया कि पहले मैं चूल्हे पर खाना बनाती थी और धुएं के कारण मुझे काफी परेशानी होती थी। बाद में मुझे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला, जिसने मेरा जीवन पूरी तरह से बदलकर रख दिया। मैं इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताती हूं।

गैस चूल्हा मिलने से खाना बनाने में अब लगता है कम समय 

बता दें कि रेखा देवी के पति स्वारथ रजक ड्राई क्लीनिंग का काम करते हैं। स्वारथ ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वजह से धुएं से छुटकारा तो मिला ही है। साथ ही घर में कालिख भी नहीं लगती है। पहले जब इस योजना का लाभ नहीं मिला था तो उस दौरान हमें काफी परेशानी होती थी। रेखा की बेटी सेजल ने बताया कि गैस चूल्हा मिलने से हमें काफी फायदा हुआ है और समय की भी बचत हो रही है। पहले कई बार बगैर खाना खाए और बगैर लंच बॉक्स लिए हमें स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। गैस कनेक्शन मिल जाने से घर में सभी का स्वास्थ्य भी ठीक रहने लगा है। मैं अपनी मां का भी काम में हाथ बंटाती हूं। (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 25740604
आखरी अपडेट: 7th May 2025