प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

वायनाड में प्रियंका गांधी को भारी बढ़त, पलक्कड़ विधानसभा सीट पर भाजपा आगे

केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की गिनती शुरू हो गई है। लोकसभा मैदान में पहली बार उतरीं  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा करीब 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे स्थान पर भाकपा के दिग्गज सत्यन मोखेरी हैं और भाजपा की उम्मीदवार नव्या हरिहर दास तीसरे नंबर पर आगे चल रहीं हैं।

हालांकि, पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई में भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार मतों की गिनती शुरू होने के बाद 464 वोटों से आगे चल रहे हैं। चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में मतों की गिनती शुरू होने पर सीपीआई (एम) उम्मीदवार यूआर प्रदीप 8567 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वायनाड लोकसभा उपचुनाव और चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था जबकि पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। इन तीनों उपचुनावों में मौजूदा सदस्यों द्वारा अपनी सीटें खाली करने के बाद चुनाव हुए।

राहुल गांधी ने रायबरेली को बरकरार रखने के लिए वायनाड सीट को खाली किया, जबकि पलक्कड़ से कांग्रेस के शफी परमबिल और एससी/एसटी राज्य मंत्री के राधाकृष्णन ने क्रमशः पलक्कड़ और चेलाक्कारा में अपनी विजयी सीटें छोड़ दी थी।

उल्लेखनीय है कि आज यानी 23 नवंबर को कई राज्यों के उपचुनावों के अलावा महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही है।

-आईएएनएस

आगंतुकों: 18435295
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025