रायबरेली के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) ने इस साल नया रिकॉर्ड बनाया है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस कारखाने ने कुल 2025 कोच तैयार किए हैं, जो पिछले साल के 1,684 कोचों की तुलना में काफी ज्यादा है। इससे साफ है कि आरेडिका की उत्पादन क्षमता लगातार बढ़ रही है।
इस साल बने कोचों में से 1,274 कोच आम यात्रियों के लिए जनरल और स्लीपर श्रेणी के हैं। इनमें दीनदयालु एक्सप्रेस के 582 और स्लीपर श्रेणी के 500 कोच शामिल हैं। इसके अलावा, 20 मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) और 21 तेजस एक्सप्रेस कोच भी बनाए गए हैं।
जल्द ही वंदे भारत ट्रेन के कोच भी बनाएगा रायबरेली का आरेडिका
आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि कारखाना जल्द ही वंदे भारत ट्रेन के कोच भी बनाएगा। अगले छह महीनों में पहला रैक तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आरेडिका में कोच निर्माण की लागत सबसे कम है और यहां की मजदूरों की उत्पादकता (लेबर प्रोडक्टिविटी) देश में सबसे अच्छी है।
आरेडिका न केवल रेलवे कोच बना रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाएं और खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा, कारखाने ने तकनीकी रूप से कुशल पूर्व सैनिकों (एक्स-आर्मी मैन) को नौकरी के लिए आमंत्रित किया है ताकि उनकी विशेषज्ञता का लाभ लिया जा सके और उन्हें रोजगार मिल सके।
रायबरेली के लालगंज में स्थित यह कारखाना भारतीय रेलवे के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कोच तैयार कर रहा है और देश के रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने में अहम योगदान दे रहा है।-(Input With IANS)