प्रतिक्रिया | Monday, November 18, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

रेलवे त्योहारों के मद्देनज़र चलाएगा आठ फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियां

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि दीपावली, छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए आठ फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। जिसमें रेलगाड़ी संख्या 04608/04607 जम्मू तवी-हावड़ा-जम्मूतवी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 04680/04679 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 04662/04661 अमृतसर सहरसा अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 04520/04519 अंबाला कैंट- दरभंगा-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर और चार नवंबर को जम्मूतवी से चलेगी। 04607 1 नवंबर और 6 नवंबर को हावड़ा से चलेगी। ट्रेन संख्या 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या फेस्टिवल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर और 2 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलेगी, 04679 कामाख्या श्री माता वैष्णो देवी कटरा 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को कामाख्या से चलेगी।

 04662 अमृतसर-सहरसा 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को अमृतसर से चलेगी, 04661 सहरसा अमृतसर 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को सहरसा से चलेगी। 04520 अंबाला कैंट दरभंगा 25 अक्टूबर को अंबाला कैंट से चलेगी 04519 दरभंगा अमृतसर 26 अक्टूबर को दरभंगा से चलेगी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11413047
आखरी अपडेट: 17th Nov 2024