राजस्थान में चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। सोमवार को उन्होंने हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में एक रोड शो किया। इसमें भारी संख्या में लोग उमड़े। रोड शो के दौरान सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कबीर शंकर बोस के समर्थन में यह नामांकन रोड शो आयोजित किया गया। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल के लोगों से भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी कबीर शंकर को विजयी बनाने का आह्वान किया।
रोड शो के समापन के बाद भाजपा के स्टार प्रचारक भजनलाल शर्मा ने मीडिया से कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है। मैं देख रहा हूं कि जिस तरह से युवाओं, महिलाओं में उत्साह है, हम कह सकते हैं कि बंगाल में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में हमें बहुत बड़ी जीत मिलने वाली है।
उन्होंने कहा कि बंगाल की स्थिति पहले से ही खराब है यहां तुष्टिकरण के आधार पर चलने वाली सरकार है और जनता इनको जवाब देने के लिए तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा 42 में से कम से कम 35 सीटें जीतेगी। उन्होंने रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर कहा कि जिस बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं, वह बंगाल में परिवर्तन का संकेत है।