प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

15/06/24 | 4:51 pm

printer

राजस्थान लोक सेवा आयोग : प्रोग्रामर के 352 पदों पर निकाली भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के पदों में बढ़ोतरी की गई है। पदों में 50 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने के बाद फिर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी प्रोग्रामर के कुल 352 पदों के लिए 15 जून से 04 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

इच्छुक अभ्यर्थी 4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 25 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के कुल 216 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप कुल 352 पदों के लिए 15 जून से चार जुलाई को रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र पुनः आमंत्रित किए गए हैं।

ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन

इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाईन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल https:so.rajasthan.gov.in से लागइन कर सिटीजन एप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। विभाग से प्राप्त संशोधित वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य सूचना के संबंध में आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धि पत्र संख्या का अभ्यर्थी अवलोकन कर सकते हैं।

आगंतुकों: 20120507
आखरी अपडेट: 13th Mar 2025