प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, रक्षा सहयोग को बढ़ावा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों और खुफिया जानकारी साझा करने पर चर्चा की। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा “अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिलकर खुशी हुई। हमने रक्षा सहयोग और सूचना साझेदारी को लेकर चर्चा की, जिससे भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे।

तुलसी गबार्ड भारत सहित कई देशों की यात्रा पर हैं। वह 18 मार्च को “रायसीना डायलॉग” में भाषण देंगी, जो एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। गबार्ड की यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की फरवरी में अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है। उस दौरान पीएम मोदी ने गबार्ड से मुलाकात कर उन्हें भारत-अमेरिका मित्रता की मजबूत समर्थक बताया था। गबार्ड ने भी कहा कि वह पीएम मोदी का स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रही हैं और दोनों देशों के रिश्तों को और आगे ले जाना चाहती हैं।

रायसीना डायलॉग (17-19 मार्च) भारत का सबसे बड़ा वैश्विक नीति और आर्थिक सम्मेलन है। इस कार्यक्रम में गबार्ड ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के अध्यक्ष समीर सरन के साथ चर्चा करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे इस दौरान न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन मुख्य भाषण देंगे।

आगंतुकों: 22022478
आखरी अपडेट: 2nd Apr 2025