प्रतिक्रिया | Sunday, February 09, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

06/12/23 | 3:25 pm

printer

RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, 8 दिसंबर को होगी नतीजे की घोषणा 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक बुधवार से शुरू हो गई है। वहीं इस बैठक के नतीजे की घोषणा आगामी 8 दिसंबर को की जाएगी।

RBI गवर्नर की अध्यक्षता में तीन दिवसीय बैठक 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आयोजित इस तीन दिवसीय बैठक के नतीजे की घोषणा 8 दिसंबर, शुक्रवार सुबह 10 बजे की जाएगी। 

बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों का क्या है कहना ?

बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने बुधवार को बताया कि आरबीआई मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों (रेपो रेट) को यथास्थिति 6.5 फीसदी पर रख सकता है। विशेषज्ञों ने मुद्रास्फीति (महंगाई दर) के नियंत्रण में होने और आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार संतोषजनक होने के आधार पर यह अनुमान जताया है।

हर दो महीने में होती है MPC की बैठक

रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक हर दो महीने में होती है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली बैठक अप्रैल में हुई थी। आरबीआई ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में रेपो रेट छह बार में 2.50 फीसदी बढ़ाई थी। आरबीआई की एमपीसी में छह सदस्य होते हैं। इसमें तीन बाहरी और तीन रिजर्व बैंक के अधिकारी होते हैं।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने अक्टूबर में लगातार चौथी बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर जस का तस रखा था। इससे पहले बैंक नियामक ने फरवरी 2023 में रेपो रेट बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया था, तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आगंतुकों: 17176756
आखरी अपडेट: 9th Feb 2025