प्रतिक्रिया | Friday, November 22, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

1334 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकास, त्योहारी सीजन में  2 से 8 नवंबर तक अतिरिक्त रेलगाड़ियां 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देशभर में अगले पांच से सात वर्ष में रेल यात्रा अभूतपूर्व बदलाव से गुजरने के लिए तैयार है। नई प्रौद्योगिकियों, आधुनिक रेलगाड़ियों की शुरुआत और अगले वर्ष विद्युतीकरण पूरा होने के साथ ही रेलवे का कायाकल्प हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कोझिकोड में मीडिया कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि केरल में रेलवे की क्षमता बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है ।

1334 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकास

रेल मंत्री ने कोझिकोड रेलवे स्टेशन के निकट आईटी हब विकसित करने की घोषणा की जिसके लिए पांच एकड़ रेलवे भूमि की पहचान की गई है। रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपये की लागत से 1334 स्टेशनों को नया रूप दिया जा रहा है, जिनमें से एक हजार 100 स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। श्री वैष्णव ने कहा कि भारत की विशाल रचनात्मक क्षमता का लाभ उठाने के लिए सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करने की योजना बना रही है।

 2 से 8 नवंबर तक 145 अतिरिक्त रेलगाड़ियां 

उधर भारतीय रेल त्योहारों को देखते हुए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से देश के विभिन्न भागों के लिए आज 25 विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि 2 से 8 नवंबर तक 145 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं ताकि छठ पूजा के लिए यात्रा सुगम बनाई जा सके।

भारतीय रेल द्वारा 185 रेल गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था की गई है। अमृतसर, आनंद विहार, भटिंडा, दिल्ली, नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, उधना, तिरुपति, चेन्नई जैसे शहरों से चलाई जा रही हैं। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के कंफर्टेबल जर्नी को हम सुनिश्चित करें महत्वपूर्ण स्टेशनों के वहां पर हमने राजकीय रेल पुलिस, रेल सुरक्षा बल के जवान और रेल सेवकों की बहाली की है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11705858
आखरी अपडेट: 22nd Nov 2024