प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण की अवधि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। यानी अब पात्र युवा आगामी 15 नवंबर तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। बताना चाहेंगे, इससे पहले पात्र युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल 10 नवंबर, 2024 तक के लिए खुला था।
योग्य उम्मीदवार विभिन्न इंटर्नशिप पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने सोमवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की समय-सीमा 15 नवंबर तक बढ़ा दी। इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login के जरिए विभिन्न इंटर्नशिप पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मिलेगा अवसर
इस योजना के तहत भारत की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप अवधि के दौरान इंटर्न करने वालों को 5 हजार रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। इसमें से 500 रुपये की राशि मेजबान कंपनी अपने सीएसआर फंड के माध्यम से देगी जबकि शेष राशि 4,500 रुपये सरकार मुहैया कराएगी।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए पात्रता मानदंड
इसके तहत 21-24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। उम्मीदवार हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया हो। इसके साथ आईटीआई प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए या बी फार्मा जैसी डिग्री होनी चाहिए।
2 दिसंबर से पायलट प्रोजेक्ट्स के तहत की जाएगी योजना की शुरुआत
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार करीब 800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस योजना की शुरुआत 2 दिसंबर से पायलट प्रोजेक्ट्स के तहत की जाएगी। इस योजना की घोषणा केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में की थी। इस योजना को कॉर्पोरेट मंत्रालय के विकसित पोर्टल के माध्यम https://pminternship.mca.gov.in/login के जरिए लागू किया गया है।
योजना के तहत अभी तक 280 कंपनियों की ओर से दिए गए एक लाख से ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर
इस योजना के तहत तहत अभी 280 कंपनियों की ओर से 1,27,000 इंटर्नशिप के ऑफर दिए गए हैं। योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के लिए सवा लाख युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य है। इसके लिए योजना के तहत 25 नवंबर से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जाएगा, जबकि 2 दिसंबर से चुने गए युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इसके तहत देश के उन सभी नागरिकों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करने के लिए जिन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है और अभी बेरोजगार हैं। ये योजना 12 महीनों के लिए भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने और सर्वश्रेष्ठ से सीखने का अवसर प्रदान करेगी। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)