आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण शुरू होने के सिर्फ दो महीनों के अंदर ही 25 लाख लोगों ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत इस साल 29 अक्टूबर को की थी। यह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का विस्तार है जिसमें 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया है।
अब तक 22,000 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने उठाया इस योजना लाभ
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लॉन्च के बाद से अब तक देशभर में 22,000 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने 40 करोड़ रुपये से अधिक के इलाज का लाभ उठाया है। इन इलाजों में कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर, मोतियाबिंद ऑपरेशन, गॉलब्लैडर का ऑपरेशन, प्रोस्टेट रीसक्शन, स्ट्रोक रिकवरी, हेमोडायलिसिस और अन्य बीमारियों का इलाज शामिल है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कोई भी हो। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वरिष्ठ नागरिकों को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मिलें बल्कि पहले से इस योजना में शामिल लोगों के लिए एक अतिरिक्त टॉप-अप कवर भी मिले।
जो वरिष्ठ नागरिक पहले से ABPM-JAY में शामिल हैं, उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। वहीं जो लोग पहले से किसी अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजना, जैसे सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), एक्स-सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS), या आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में शामिल हैं, वे अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PM-JAY का विकल्प ले सकते हैं।
आयुष्मान ऐप पर कर सकते हैं आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण
आयुष्मान वय वंदना कार्ड लगभग 2000 मेडिकल प्रक्रियाओं को कवर करता है। इसमें पहले दिन से सभी मौजूदा बीमारियां कवर होती हैं, और कोई वेटिंग पीरियड नहीं है। जो वरिष्ठ नागरिक इस कार्ड के लिए पात्र हैं, वे कई तरीकों से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वे किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर व्यक्तिगत रूप से पंजीकरण करा सकते हैं, या गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके या आधिकारिक वेबसाइट www.beneficiary.nha.gov.in पर जाकर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं। सहायता के लिए नागरिक टोल-फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं या 1800110770 पर मिस्ड कॉल देकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।