अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज मंगलवार से शुरू हो गई है। देशभर के 533 बैंक शाखाओं में लोग बड़ी संख्या में पंजीकरण कराने पहुंच रहे हैं। इन शाखाओं में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), जे एंड के बैंक और यस बैंक शामिल हैं। अकेले पीएनबी की 309 शाखाओं में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।
पंजीकरण के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टर या अस्पताल से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य है। प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यात्रा की तारीख से आठ दिन पहले तक उस दिन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। हर दिन के लिए यात्रियों की संख्या सीमित रखी गई है, तय संख्या पूरी होने के बाद उस दिन का पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा।
इस साल 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
गौरतलब है कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। यह यात्रा दो मार्गों से होगी-पहलगाम (अनंतनाग जिला) और बालटाल (गांदरबल जिला)। यात्रा से जुड़े कुछ नियम भी तय किए गए हैं। 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी, भले ही उनके पास अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हो। इसी तरह गर्भवती महिलाओं को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि यात्रा की तिथियों की घोषणा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 5 मार्च को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक में की थी।