प्रतिक्रिया | Sunday, April 27, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/01/24 | 10:32 am

printer

Republic Day: सुरक्षा के तहत दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर 23 से 26 जनवरी तक प्रतिबंध

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली क्षेत्र में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थाई प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं कर्तव्य पथ पर भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 

पार्सल यातायात 23 से 26 जनवरी तक प्रतिबंध

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी सहित) पर लागू होगा। यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग व अनलोडिंग के लिए स्टॉपेज वाले अन्य डिवीजनों व क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी लागू होंगे।

क्या है पार्सल यातायात पर नियम
उन्होंने बताया कि पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज व पैकिंग से मुक्त रहेंगे और उक्त सभी स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी (मांग वीपी सहित) सहित आवक और जावक पार्सल ट्रैफिक दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रजिस्टर्ड समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी। ठंड में जवान कर्तव्य पथ पर परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसकी एक झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं। 

मैंक्रो होंगे मुख्य अतिथि
बता दें कि इस साल फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित बेस्टाइल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। जबकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने भी 2023 सितंबर में भारत की अध्यक्षता में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था। राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी ने 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक भी की।

आगंतुकों: 24746497
आखरी अपडेट: 27th Apr 2025