प्रतिक्रिया | Tuesday, February 11, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली के लोगों का संकल्प ‘आप-दा’ को भगाना और भाजपा की सरकार बनाना है : पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने ठान लिया है कि “आप-दा” वालों को भगाना है, भाजपा की सरकार बनाना है। पीएम ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को “लूट और झूठ की आप-दा” से मुक्त कराना है। 

दिल्ली को अब डबल इंजन वाली सरकार की जरूरत

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली के लोग एक साथ कह रहे हैं, “अबकी बार मोदी सरकार”। दिल्ली को अब डबल इंजन वाली सरकार की जरूरत है। जनता से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

केजरीवाल केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते

आम आदमी पार्टी (आप) या उसके किसी नेता का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि 11 साल में “आप-दा” ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। वे केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों (सरकार) के साथ लड़ते हैं, उत्तर प्रदेश वालों के साथ लड़ते हैं। वे सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही आप-दा” वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी।

‘डबल इंजन’ की सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दीजिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की ‘डबल इंजन’ सरकार की जरूरत है। आपने कई वर्षों तक कांग्रेस को सत्ता में देखा और फिर आप ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया। आपने मुझे बार-बार देश की सेवा करने का मौका दिया है और अब ‘डबल इंजन’ की सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दीजिए।

यशोभूमि की वजह से द्वारका और दिल्ली के हजारों युवाओं को मिल रहा है रोजगार

उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को किस हद तक आधुनिक बनाना चाहती है, इसकी एक झलक द्वारका में देखने को मिल सकती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया। यशोभूमि की वजह से द्वारका और दिल्ली के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है और यहां के लोगों का कारोबार बढ़ा है। आने वाले समय में यह पूरा क्षेत्र एक तरह से स्मार्ट सिटी होगा।

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मौजूदा आप सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने कहा कि “आप-दा” वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है। दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। दिल्ली में घोटाले करके ये आप-दा वाले काले धन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं।” पीएम मोदी ने विश्वास दिलाया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मौजूदा आप सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने दिल्ली को लूटा है, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा और जो कुछ उन्होंने लिया है, उसे वापस करने को कहा जाएगा।

करोड़ों का ‘शीश महल’ बनवाने वालों को गरीबों का दर्द कभी समझ नहीं आएगा

उन्होंने कहा कि “आप-दा सरकार” ने केंद्र सरकार के बनाए हजारों घर दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपे हैं। अपने लिए करोड़ों का ‘शीश महल’ बनवाने वालों को गरीब का यह दर्द कभी समझ नहीं आएगा। गरीबों के घर के लिए यहां भाजपा सरकार बननी जरूरी है।उन्होंने कहा, “मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं। लेकिन यहां की आप-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं।”(इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 17356049
आखरी अपडेट: 11th Feb 2025