प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में चलाई जा रही ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ अब दिल्ली के निवासी भी उठा सकेंगे। पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के कार्यान्वयन और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्डों का वितरण शुरू करने के लिए दिल्ली सरकार की सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में इसे एक क्रांतिकारी कदम बताया है।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली के हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम, डबल इंजन सरकार का यह मिशन यहां के मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। मुझे बहुत खुशी है कि दिल्लीवासी भी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे।’

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “आज दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ के संकल्प को साकार करते हुए, दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन को लागू किया है और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण की शुरुआत की है। इस महत्त्वपूर्ण पहल के लिए पीएम मोदी का कोटि-कोटि आभार। यह कदम विकसित दिल्ली की दिशा में एक ठोस प्रयास है।

आपको बता दें, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत, दिल्ली में पीएम-जेएवाई का क्रियान्वयन गुरुवार को आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार के साथ इसका समझौता किया है। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लिए आज ऐतिहासिक पल है। मात्र 50 दिनों के कार्यकाल में आयुष्मान कार्ड वितरित कर दिया गया, इसलिए यह ऐतिहासिक दिन है।

आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कवरेज योजना है, जो देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है,आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर 50 करोड़ लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाया गया है, जिससे यह ऐसा करने वाली पहली योजना बन गई है। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 36 लाख फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को इस योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के अंतर्गत लाया गया है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) का उद्देश्य भारत की आबादी के निचले 40% हिस्से का गठन करने वाले 12.34 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।

वहीं, दिल्ली में एबी पीएम-जेएवाई के कार्यान्वयन से, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत आएँगे। साथ ही जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति चाहे जो भी हो, उन्हें 5 लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य कवर मिलेगा।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में लगभग 4.5 लाख परिवारों के 6 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस योजना से लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, 6.5 लाख से अधिक परिवारों के लगभग 30 लाख लोगों और अनुमानित 6 लाख वरिष्ठ नागरिकों के साथ, दिल्ली में लगभग 36 लाख लोगों को आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना से लाभ मिलेगा।

 

आगंतुकों: 23983219
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025