प्रतिक्रिया | Tuesday, December 24, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालयी बैठक में रोडमैप किया तैयार

ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) ने ‘नयी चेतना 3.0’ जो लिंग-आधारित हिंसा के विरुद्ध इसके राष्ट्रीय अभियान का तीसरा संस्करण है के लिए रणनीतिक रोडमैप की रूपरेखा तैयार करने हेतु कल मंगलवार को एक अंतर-मंत्रालयी बैठक बुलाई।

सात मंत्रालयों के प्रतिनिधि बैठक में एक साथ आए

ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में, इस बैठक में देश भर में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने और प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने से संबंधित सहयोग एवं कार्य योजनाओं पर चर्चा करने हेतु सात मंत्रालयों के प्रतिनिधि एक साथ आए।

सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर दिया जोर

इस बैठक की शुरुआत ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव स्मृति शरण ने नई चेतना अभियान के पिछले संस्करणों के प्रमुख निष्कर्षों को प्रस्तुत करके की। इन निष्कर्षों में सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके बाद, ‘नई चेतना-3.0’ के लक्ष्यों और संरचना से संबंधित एक अवलोकन प्रस्तुत किया गया।

जन आंदोलन की भावना से अभियान होगा लैस

एक महीने तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ 25 नवंबर, 2024 को किया जाएगा और यह 23 दिसंबर, 2024 तक देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में चलाया जाएगा। जन आंदोलन की भावना से लैस इस पहल का नेतृत्व डीएवाई-एनआरएलएम के स्वयं-सहायता समूह (एसएचजी) नेटवर्क द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, युवा कार्य मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और न्याय विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों की भागीदारी हुई।

बैठक में संयुक्त परामर्श के मसौदे पर चर्चा व समीक्षा की गई

बैठक में चर्चाएं निवारक प्रयासों को मजबूत करने, समर्थन प्रणालियों की सुलभता को बेहतर बनाने और इस अभियान के उद्देश्यों को साकार करने के लिए प्रत्येक मंत्रालय की विशेषज्ञता का लाभ उठाने हेतु समन्वय को बढ़ावा देने पर केन्द्रित थीं। प्रत्येक मंत्रालय की भूमिका को रेखांकित करने वाली एक संयुक्त परामर्श के मसौदे पर चर्चा व समीक्षा की गई। चर्चा के दौरान प्राथमिकता दी जा सकने वाली हिंसा के विभिन्न रूपों और इन बाधाओं को दूर करने हेतु उठाए जा सकने वाले कदमों पर प्रकाश डाला गया।

समन्वित दृष्टिकोण अपनाने पर दिया बल

अपने संबोधन में, ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव चरणजीत सिंह ने बैठक के दौरान दिए गए सुझावों की सराहना की और इस अभियान को मिशन मोड में चलाने के लिए दिए गए परामर्श को औपचारिक बनाने का आह्वान किया। अपने समापन भाषण में शैलेश कुमार सिंह ने व्यापक सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देने और लिंग आधारित हिंसा से निपटने हेतु विभिन्न मंत्रालयों के एकजुट एवं समन्वित दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया।

अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है

‘नई चेतना’ अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर विभिन्न पहलों के माध्यम से लिंग आधारित हिंसा से निपटने हेतु जागरूकता बढ़ाना और कार्रवाई करना है। अपनी शुरुआत के बाद से ‘नई चेतना’ ने लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करते हुए देश भर में लाखों लोगों को एकजुट किया है। अपने पहले वर्ष में विभिन्न मंत्रालयों के समर्थन से यह अभियान जहां 3.5 करोड़ लोगों तक पहुंचा, वहीं इसके दूसरे संस्करण ‘नई चेतना 2.0’ में 31 राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के 5.5 करोड़ प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें देशव्यापी स्तर पर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध 9 लाख से अधिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं।

आगंतुकों: 13529889
आखरी अपडेट: 24th Dec 2024