प्रतिक्रिया | Saturday, February 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

वित्त वर्ष 2024-25 में 500 नई शाखाएं खोलेगा एसबीआई : निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) वित्त वर्ष 2024-25 में 500 नई शाखाएं खोलेगा। वित्त मंत्री ने एसबीआई मुंबई के मुख्य शाखा भवन के शताब्दी समारोह के अवसर पर यह जानकारी दी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पब्लिक सेक्टर के प्रभावशाली बैंकिंग इकोसिस्टम में एसबीआई के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि एसबीआई की 22,500 शाखाएं हैं। इस वित्त वर्ष में 500 और शाखाएं जुड़ने की उम्मीद है। गौरतलब है कि एसबीआई के पास 65 हजार एटीएम हैं, जो देश के सभी एटीएम का करीब 29 फीसदी है।

देश में कुल मोबाइल बैंकिंग लेन-देन की 22 फीसदी हिस्सेदारी एसबीआई की

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इसके पास 85 हजार बैंकिंग संवाददाता हैं, इसकी जमाराशि कुल जमाराशि का 22.4 फीसदी है। एसबीआई के 50 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहक हैं, जबकि कुल डेबिट कार्ड व्यय का 25 फीसदी हिस्सा इसी का है। देश के कुल मोबाइल बैंकिंग लेन-देन की इसकी 22 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि यूपीआई प्रेषक बैंक लेन-देन का 25 फीसदी हिस्सा भी एसबीआई की है।

फॉर्च्यून के 500 सूचीबद्ध बैंकों में सूचीबद्ध होने वाला एकमात्र भारतीय बैंक है एसबीआई : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि एसबीआई फॉर्च्यून के 500 सूचीबद्ध बैंकों में सूचीबद्ध होने वाला एकमात्र भारतीय बैंक भी है। इसके साथ ही उन्हाेंने एसबीआई द्वारा अपनाए गए डिजिटल विकास की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि बैंक ने अपनी सभी शाखाओं में डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास पर समान ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि एसबीआई की डिजिटल ऐप के 8 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जबकि इसके इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक विशेष रूप से खुदरा क्षेत्र में अब कुल ग्राहक 13.2 करोड़ हैं।

सीतारमण ने पिछले दस वर्षों में एसबीआई की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंक ने देश के दूरदराज के इलाकों में भी लोगों तक पहुंचने और उनकी सेवा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि मैं समझती हूं कि आपके डिजिटल निवेश इतने मजबूत हैं कि प्रति दिन करीब 20 करोड़ यूपीआई लेन-देन को संभाल सकता है, ये अपने आप में एक इतिहास है।

आगंतुकों: 18402260
आखरी अपडेट: 22nd Feb 2025