प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

शुरुआती कारोबार में आज शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

घरेलू शेयर बाजार में आज (बुधवार) को लगातार पांचवें दिन दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने पहले 15 मिनट के कारोबार में ही रिकवरी भी की, लेकिन दोबारा बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरते चले गए। पहले 1 घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 0.67 प्रतिशत और निफ्टी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में मजबूती

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.21 प्रतिशत से लेकर 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 2.64 प्रतिशत से लेकर 2.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

295 शेयर मुनाफा कमा कर बेहतर कर रहा

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,360 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 295 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 2,065 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स रिकवरी करके हरे निशान पर

बीएसई का सेंसेक्स आज 179.65 अंक की कमजोरी के साथ 78,495.53 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक पहले 15 मिनट में ही रिकवरी करके हरे निशान में 78,690.02 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 78,131.36 अंक तक लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 524.69 अंक की गिरावट के साथ 78,150.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बिकवाली के कारण सूचकांक लुढ़का

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 61 अंक की गिरावट के साथ 23,822.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक रिकवरी करके 23,873.60 अंक तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक लुढ़कता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 23,681.75 अंक तक गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 197.65 अंक टूट कर 23,685.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 820.97 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,675.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 257.85 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,883.45 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

आगंतुकों: 13470775
आखरी अपडेट: 22nd Dec 2024