प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी ने नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में अपनी सम्पति और आय के बारे में पूरी जानकारी दी। 

पीएम मोदी के पास तीन करोड़ दो लाख 06 हजार से अधिक की सम्पति 

हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न अपना घर है और न कार। उनके पास आमदनी का श्रोत वेतन और बैंक से मिलने वाला ब्याज है। उनके पास तीन करोड़ दो लाख 06 हजार से अधिक की सम्पति है। 

कुल 52,920 रुपये नगद 

हलफनामे में पीएम मोदी ने बताया कि उनके पास कुल 52,920 रुपये नगद है। स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 रुपये, एसबीआई के वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये, स्टेट बैंक में 2,85,60,338 रुपये की एफडी भी है। 

1983 में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद से किया एमए

उन्होंने बताया है कि 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक किया है। वर्ष 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद से परा स्नातक (एमए) किया है। उन्होंने हलफनामा में बताया है कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई मुकदमा नहीं है। 

पीएम मोदी के पास कितनी चल संपत्ति ?

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में भी 9 लाख 12 हजार रुपये का निवेश किया हुआ है। इसके अलावा चल संपत्ति में उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम और कीमत 02 लाख 67 हजार 750 रुपये है। उनके ऊपर किसी प्रकार का ऋण नहीं है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 15413756
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025