प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लोकसभा चुनाव 2024 : बिहार में सभी 7 चरणों की जनसभाओं को संबोधित करेंगे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीएम मोदी 

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरण में होगा। इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। बिहार में सभी चरणों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

कम से कम 13 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, आज जमुई में जनसभा 

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीएम मोदी कम से कम 13 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में आज गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानमंत्री मोदी जमुई में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। वहीं उनकी दूसरी जनसभा सात अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में होगी। नवादा में भाजपा के विवेक ठाकुर राजग के उम्मीदवार हैं। यहां भी पहले चरण में ही चुनाव होना है। 

अगली जनसभा 16 अप्रैल को गया और भागलपुर में

प्रधानमंत्री की अगली जनसभा गया और भागलपुर में 16 अप्रैल को होगी। 17 अप्रैल को पहले चरण का प्रचार शाम पांच बजे थम जाएगा। पहले चरण की औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के प्रचार में छह अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार आयेंगे। औरंगाबाद में उनकी सभा होगी।

बिहार में सभी चरणों में होगा मतदान

– पहले चरण की चार सीटें गया,नवादा, औरंगाबाद और जमुई हैं। 
– दूसरे चरण में किशनगंज,कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा। 
– तीसरे चरण में सात मई को झंझारपुर, सुपौल, अरिरया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। 
– चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, और मुंगेर में मतदान होगा। 
– पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण औ हाजीपुर में वोट डाले जाएंगे। 
– छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा
– सातवें और अंतिम चरण में नालंदा,पटना साहेब, पाटलिपुत्र, आरा, सासाराम, काराकाट औ जहानाबाद में एक जून को मतदान होगा।

आगंतुकों: 15531290
आखरी अपडेट: 23rd Jan 2025