प्रतिक्रिया | Saturday, January 18, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में गिरावट, शुरुआती एक घंटे के कारोबार में बिकवाली का दबाव

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज शेयर बाजार में कारोबार की मिली जुली शुरुआत हुई थी। लगातार तीन दिन तक मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद आज बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट आ गई। 

सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कर रहे कारोबार 

पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 2.35 प्रतिशत से लेकर 1.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5.37 प्रतिशत से लेकर 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

2,354 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,354 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,386 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 968 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

सेंसेक्स आज 26.37 अंक की मामूली बढ़त के साथ खुला

बीएसई का सेंसेक्स आज 26.37 अंक की मामूली बढ़त के साथ 77,069.19 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 76,511.81 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार होता हुआ नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 424.23 अंक की गिरावट के साथ 76,618.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी ने आज 34.70 अंक की कमजोरी के साथ खुला

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 34.70 अंक की कमजोरी के साथ 23,277.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 23,292.10 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक में दोबारा गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 105.60 अंक की कमजोरी के साथ 23,206.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 318.74 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 77,042.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 98.60 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,311.80 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 15073152
आखरी अपडेट: 17th Jan 2025